News
युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुई वैज्ञानिक डॉ कृति त्यागी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241230-WA0025.webp?fit=1080%2C721&ssl=1)
युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुई वैज्ञानिक डॉ कृति त्यागी
हापुड़। दिल्ली में आयोजित
नौवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हापुड़ निवासी वैज्ञानिक डॉ कृति त्यागी को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हापुड़ के गांव श्यामनगर हापुड़ निवासी डॉ. कृति त्यागी को आईआईटी मंडी में आयोजित सतत ऊर्जा और पर्यावरण चुनौतियों (एसईईसी) पर नौवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा। उन्हें यह सम्मान इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी आईएसईईएस द्वारा मिला। प्रो. बेहरा, निदेशक आईआईटी मंडी प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल निदेशक आईआईटी जोधपुर, प्रो. अशोक पांडे ने डॉ. कृति के कार्य की प्रशंसा की गई।