News
युवा लोकदल ने बिल के विरोध में किया चक्का जाम व प्रदर्शन
हापुड़(अमित मुन्ना)। देशव्यापी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी एवम वरिष्ठ नेता आकिल खान ने ततारपुर और हाफिजपुर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।
युवा जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों द्वारा 3 काले कानूनों का विरोध करती है ।
वरिष्ठ नेता आकिल खान ने कहा कि 10 महीने से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे है पर सरकार अपनी आंख और कान बंद करके बैठी है ।
इस दौरान योगेश जाखड़, चिंटू ठाकुर, सचिन अरोड़ा, अक्षय त्यागी, युवा जिला उपाध्यक्ष वीर सिद्ध, अतुल चौधरी, संके चौधरी, अखिल चौधरी, आदि मौजूद रहे।
4 Comments