युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है – उमेश राणा
हापुड़ ।
भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने कहा कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और समस्त युवा कार्यकर्ता आगामी चुनाव हेतु अपने आपको संगठन के लिए समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को देश देश की सेवा व प्रदेश की सेवा के लिए पुनः एक बार आसीन करेंगे।
जिलाध्यक्ष उमेश यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा जनपद हापुड़ की कार्य समिति का आयोजन चेंबर ऑफ कॉमर्स हापुड़ में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के युवा मोर्चा के अध्यक्ष दीपक भाटी ने किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिले के महामंत्री अभिषेक शर्मा एवं हर्षदीप त्यागी ने किया। कार्यक्रम में प्रवासी के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक दुल्हरा जी ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि युवा मोर्चा संगठन के लिए हमेशा तैयार रहता है और आगामी कार्यक्रमों में भी हापुड़ जनपद का संपूर्ण युवा मोर्चा ऐसे ही अपना नाम रोशन करेगा यह मुझे विश्वास है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि किस प्रकार से केंद्र व प्रदेश की योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है एवं उसका लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है,ऐसा केवल इसलिए संभव हो पाया है क्यो कि हमारा नेतृत्व एक सशक्त नेतृत्व है उनकी कथनी और करनी में बिल्कुल भी अंतर नहीं है वह जैसा कहते हैं वैसा करते हैं।
कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक भाटी ने कार्यसमिति में आए हुए समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप सब लोगों के साथ जनपद हापुड़ को युवा मोर्चा की तरफ से शीर्ष के स्तर पर ले जाना चाहता हूं। आप सब लोग मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते रहें और मैं भी आपके साथ हमेशा खड़ा रहकर संगठन के लिए कार्य करता रहूंगा।
इस अवसर पर अभिषेक शर्मा हरदीप त्यागी अनिरुद्ध कस्तला अंशुल सिंह पुनीत जाटव प्रशांत गॉड मोहित पाल अंकुर चौधरी जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा तरुण चौहान राहुल पंडित शर्मा प्रणव वर्मा राजन बाल्मीकि सुमित कंसल विकास त्यागी विश्वास त्यागी चेतन चौहान अंकुश शर्मा डॉ अमित चौहान यश त्यागी आकाश त्यागी दीपक और अर्जुन शर्मा आशीष राठी संदीप राणा शिवम शर्मा एवं समस्त मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री समस्त युवा मोर्चा की टीम एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
3 Comments