युवती व महिला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता
युवती व महिला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता
हापुड़। गढ़ क्षेत्र में अलग अलग एक युवती व महिला संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उनका पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया।
ब्रजघाट के मोहल्ला निवासी व्यक्ति कि उनकी बेटी दो दिन पहले घर पर अकेली थी, परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे। पीड़ित का कहना है कि देर शाम को जब वह घर आए, तो बेटी वहां पर नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर बेटी को परिचितों और रिश्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
उधर सिंभावली क्षेत्र के गांव शरीकपुर निवासी व्यक्ति ने बताया कि 12 दिसंबर को वह किसी काम से गांव से बाहर गए हुए थे। देर शाम गांव लौटने पर पत्नी उसे घर पर नहीं मिली।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर युवती व महिला की तलाश करवाई जा रही है।