युवती को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया कारीगर, दूसरी ओर युवती हुई लापता

युवती को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया कारीगर, दूसरी ओर युवती हुई लापता
, हापुड़।
जिलें के एक गांव में एक कारीगर गांव की ही युवती को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया, वही दूसरी ओर एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम मौहम्मदपुर रुस्तमपुर निवासी व्यक्ति ने बताया कि क्षेत्र के गांव में मवाना निवासी आशु उर्फ आस मौहम्मद ग्राम में कपडों की सेट कढ़ाई का काम करता था जिससे उसका उनके घर पर आना जाना था ।
उन्होंने बताया कि नौ मई को आशु उर्फ आस मौहम्मद उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर थाना पिलखुवा क्षेत्र के मौहल्ला छिदापुरी निवासी 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।