युवक की शादी रूकवाकर युवती ने किया हंगामा, बुलाई पुलिस
पिलखुवा। मेरठ क्षेत्र के मोहल्ले से पिलखुवा में एक बारात आई थी, इस दौरान एक युवती वहां पहुंची और हंगामा कर दिया। युवती ने हंगामा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर फोन कर मैरिज होम बुला लिया। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी दूल्हे ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि मेरठ के एक गांव निवासी युवती का कहना है कि मेरठ के एक मोहल्ला निवासी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से इन्कार कर दिया।
मामले में पीडि़ता द्वारा मेडिकल थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी युवक उच्च न्यायालय से जमानत पाकर जेल से बाहर आया हुआ है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को एक गांव निवासी युवती से उसकी शादी थी।
पीडि़ता का कहना है कि न्यायालय ने आरोपी को उससे शादी करने की शर्त पर ही जमानत पर रिहा किया था, लेकिन पीडि़ता इस बाबत कोई आदेश नहीं दिखा पाई है। एसएसआई ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, युवक जमानत पर जेल से बाहर आया है, इस बाबत अधिकारियों से वार्ता की जा रही है, उन्हीं के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी।
11 Comments