युवक की विवाद के चलते पड़ोसी ने की चाकू मारकर हत्या, मचा हड़कंप
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह विवाद होनें पर पड़ोसी युवक ने दिनदहाड़े एक युवक की गर्दन व पेट में चाकूओं से हत्या कर दी गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी राशिद(28) की शनिवार सुबह अपनें पड़ोसी युवक मोनी से मामूली विवाद हो गया था। आरोप हैं कि पड़ोसी युवक ने राशिद के पेट व गर्दन पर चाकूओं से वार कर घायल कर दिया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस मौकें पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर मोकें पर पहुंची फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत एकत्र किए और पुलिस मामलें की जांच में जुट गई ।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि प्रातः करीब 8:30 बजे ग्राम बड़ौदा सिहानी में राशिद पुत्र नजर मोहम्मद का विवाद अपने पड़ोसी मोनी पुत्र इसराइल से हो गया था। मोनी ने राशिद के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया, घायल अवस्था में परिजनों द्वारा राशिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
6 Comments