यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 4 ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच
हापुड़। ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। हापुड़ से गुजरने वाली संगम एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
पिछले काफी समय से ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते सीट के लिए मारामारी मची हुई है। लेकिन यात्रियों को एक माह पहले भी रिजर्वेशन कराने के बाद भी सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच चलाने की योजना बनाई है। प्रतिदिन सहारनपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली संगम एक्सप्रेस में 28 मार्च तक दिल्ली से प्रतापढ़ के बीच चलने वाली पदमावत एक्सप्रेस में 26 से 30 मार्च तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाकर संचालन किया जायेगा।
इसके अलावा निर्धारित दिनों में जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली शहीद एक्सप्रेस में 26 मार्च से एक अप्रैल व अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस में 25 मार्च से दो अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगेंगे।
5 Comments