यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 50 – वाहनों के काटे चालान
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 50 – वाहनों के काटे चालान
हापुड़। शासन के निर्देश पर चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 50 वाहनों के चालान काटे गए हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, गलत दिशा में वाहन का संचालन न करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरुद्ध चेकिंग अभियान एवं फोर लेन रोड ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने के साथ कार्रवाई की गई। इसमें ओवरलोडिंग, बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट लगे 50 वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। सड़क के किनारे खड़े वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई गई।