यह वक्त भारत के बड़े होने व भारत माता के अखंड होने का वक्त: आलोक कुमार
-जिला हापुड़ के बृजघाट स्थित कृष्णा धाम में आयोजित हुई विहिप की प्रांत बैठक
– प्रांत के 26 जिला महानगरों से बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता व मातृशक्ति
बृजघाट (हापुड)।
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने कहा अब यह भारत के बड़े होने का वक्त चल रहा है, इस वक्त हिंदू संगठित हो रहा है, संघर्ष कर रहा है और विजेई हो रहा है। यह बात उन्होंने जिला हापुड़ के बृजघाट स्थित कृष्णा धाम में आयोजित परिषद की प्रांत बैठक कही।
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद मेरठ प्रांत के 26 जिला महानगरों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा यह वक्त भारत के बड़े होने का वक्त है, भारत माता के अखंड होने का समय है। उन्होंने वर्तमान शताब्दी को हिंदू शताब्दी बताया और कहा कि आज विश्व में भगवा पताका लहरा रही है। हिंदू हमेशा विजय के पर्व मानता है। भगवान श्री राम जिस उद्देश्य से आए थे उसको पूर्ण कर उन्होंने पृथ्वी से राक्षसों का खात्मा किया था और समरसता की भावना से बनवासी वंचित सभी को संगठित कर विजय प्राप्त की थी। हम इस उत्सव को विजयदशमी, दीपावली के रूप में मनाते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका मैं दीपावली मनाई गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दीपावली पर संदेश दिया था। हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे से हिंदू अमेरिकियों की रक्षा करेंगे। हम हिंदुओ की आजादी के लिए लड़ेंगे उन्होंने बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा की थी। परिणाम आपके सामने हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को चुन लिया गया।
उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर बड़ा अत्याचार हुआ सच है, मंदिर तोड़े गए सच है, महिलाओं पर अत्याचार हुए सच है, लेकिन 5 दिन बाद हिंदुओं ने सामर्थ दिखाया हिंदू संगठित हुआ और 100 से अधिक देशों में प्रदर्शन हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा हुई। और बांग्लादेश पर दबाव बना। उक्त संबंध में विश्व हिंदू परिषद केंद्र से मिला ओर विश्व हिन्दू परिषद ने बांग्लादेशी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के बीच शांति, विश्वास की बहाली के लिए तीन मांग रखी गई । जिसमे 1- अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित किया जाए, 2-उन लोगों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए, जहां परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर दी गई हो या उन्हें नुकसान पहुंचाया गया हो।, 3-दोषी व्यक्तियों को कानून के अनुसार कानून के दायरे में लाया जाए, मुकदमा चलाया जाए और दंडित किया जाए। बांग्लादेश स्थित ढकी देवी के मंदिर में प्रधानमंत्री डॉ. मुहम्मद यूनुस पहुंचे ओर तीनों मांगे मानी गई।
बांग्लादेश में हिंदू अपने अधिकार को डटा रहा, भगवा झंडा लेकर अपने अधिकार के लिए डटा रहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र चुनाव विजय, कुंदरकी सीट विजय के सन्दर्भ में भी जानकारी देते हुए कार्यकर्ता से आज के वातावरण को समझ उसके अनुरूप कार्य करेंने को कहा।
बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने पूर्व कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमो बजरंग दल की शोर्य यात्रा, जिला केंद्र पर व्याख्यान, धर्म रक्षा दिवस, धर्म रक्षा निधि की योजना बनवाई। वही प्रांत की समितियो व सत्संग का सत्यापन भी किया गया।
बैठक में प्रांत के मंत्री राजकुमार डूंगर ने धर्म रक्षा निधि अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मेरठ प्रांत से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व मातृशक्ति उपस्थित रही।
बैठक को प्रांत अध्यक्ष अमन सिंह, कार्य अध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष छाया सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन डा. विकास पवार ने किया।