fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
NewsUttar Pradesh

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल से जून तक चलेगी लू, पारा रहेगा सामान्य से अधिक

मार्च में हुई बारिश के कारण गर्मी से राहत रही है, लेकिन आगे ऐसे हालात नहीं रहेंगे। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अप्रैल से जून के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्व भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक दिनों तक लू चलने के आसार हैं। लू का यह दौर अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में देश के पूर्वी हिस्से से शुरू होगा और ज्यादातर हिस्सों में इसका प्रकोप जून आखिर तक देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ0 एम महापात्र ने कहा कि अप्रैल-जून के तीन महीनों में उत्तर भारत में सर्वाधिक 15 दिन उष्ण लहर चलने की घटनाएं होती हैं। जबकि अन्य हिस्सों में यह 5-10 दिन तक रहती हैं। इस बार दिनों की यह संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिमी महाराष्ट्र, गुजरात के कई हिस्सों एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में उष्ण लहर यानी लू चलनी शुरू हो सकती है। हालांकि अप्रैल के पहले पखवाड़े तक इससे राहत बनी रहेगी।

सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

अप्रैल से जून के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। हालांकि, उत्तर पश्चिम भारत के कुछ इलाकों और दक्षिण प्रायद्वीपीय इलाकों में यह सामान्य या उससे नीचे बना रह सकता है। जहां तक न्यूनतम तापमान की बात है तो यह उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर सामान्य से अधिक बना रहेगा। अप्रैल में भी तापमान ज्यादातर इलाकों में सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page