मौत में शामिल होकर लौट रहे दिव्यांग को दोस्तों ने कार सहित नहर में फेंका, राहगीरों ने बचाई जान
मौत में शामिल होकर लौट रहे दिव्यांग को दोस्तों ने कार सहित नहर में फेंका, राहगीरों ने बचाई जान
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र में एक रिश्तेदारी में मौत का दुख व्यक्त कर घर लौट रहे एक दिव्यांग को उसके दोस्तों ने कार सहित नहर में फेंक दिया। जिससे राहगीरों ने उसकी जान बचाई।
बुलंदशहर के लोहरा निवासी दिव्यांग कार्तिक अपने दो
दोस्तों के साथ जमालपुर में अपने रिश्तेदार की मौत में आया था। शामिल होने के बाद यह गांव लौट रहे थे, जैसे ही वह रजापुर के पास पहुंचे, तो दोनों दोस्तों ने कार रोक ली और वारदात को अंजाम दिया।
नहर में गिरने से कार में पानी भरने लगा, कार्तिक ने कार से निकलने की कोशिश करते हुए शोर मचा दिया। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीर नहर किनारे पहुंच गए। जिन्होंने कार को नहर में गिरा देख पुलिस व अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह दिव्यांग को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने कार्तिक को नहर से सकुशल निकाल लिया।