News
मोहित काबरा की बेटी गौरी काबरा ने सीबीएसई में प्राप्त किए 97.2% अंक
हापुड़। समाजसेवी मोहित काबरा की बेटी व नगर के डीपीएस स्कूल की छात्रा ने
इंटर में 97.2% अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया। परिजनों को लोगों ने बंधाईया दी।
नगर के आर्य नगर कालोनी निवासी रामअवतार माहेश्वरी की पोती व डीपीएस स्कूल व मोहित काबरा व विदुषी काबरा की बेटी गौरी काबरा ने इंटरमीडिएट में 97.2% अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया। लोगों ने गौरी व परिवार को बधाईयां दी।