हापुड़।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा स्थित फल विक्रेता से 12 लाख रूपये के सेब लेकर फरार होने वाले धोखाधड़ी के अारोपित की तलाश में पुलिस ने दबिश दी है। हालांकि आरोपित पुलिस को नहीं मिल सका है। आरोपित की लोकेश आसाम में मिलने पर पुलिस वहां के लिए रवाना हो गई है। बताया गया है कि आरोपित ने संबंधित सेबों को कम दामों में बेच दिए थे।
गढ़ कोतवाली में पहुंची जम्मू कश्मीर के पुलवामा शहर थाने में तैनात एसआई रियाज अमल ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी फल व्यापारी मोहम्मद सकी की सेब की आढ़त से गढ़ नगर निवासी एक युवक अपने ट्रक में आसाम के एक व्यापारी के करीब 12 लाख रूपये सेब लेकर चला था। लेकिन वह संबंधित स्थान पर नहीं पहुंच सका। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि आरोपित ने उन सेबों को दिल्ली के एक व्यापारी को आधे दाम में बेच दिए। पीड़ित फल व्यापारी की तहरीर पर पुलवामा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आरोपित की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन आरोपित घर पर नहीं मिल सका। पुलिस ने संबंधित युवक की जानकारी करने पर उसकी लोकेशन आसाम में मिलने पर पुलिस संबंधित स्थान के लिए रवाना हो गई है।
Like this:
Like Loading...
Follow Us
7 Comments