मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 1.48 लाख रुपए
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल हैक कर खातें से 1.48 लाख रुपए उड़ा दिए। घंटों बाद आए मैसेज से पीड़ित के होश उड़ गए और उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के गांव बदरखा निवासी दिलनवाज ने बताया कि 17 जुलाई को अचानक से उसका मोबाइल हैक हो गया। जिसको कई बार खोलकर बंद किया, लेकिन वह चालू नहीं हुआ। इस बीच किसी भी व्यक्ति की कॉल या मेसेज भी नहीं प्राप्त हुआ। करीब एक घंटे बाद दोबारा से मोबाइल को चालू किया तो देखा कि उसके खाते में जमा 1 लाख 48 हजार की धनराशि गायब थी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।