मोदी सरकार के बजट से खुश हुए उघमी, कोरोना काल में आहत हुए उद्योगों में आशा की नई किरण का उदय हुआ -आईआईए
हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)
मंगलवार को आए मोदी सरकार के बजट को लेकर हापुड़़ के उघमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कोरोना काल में आहत हुए उद्योगों में आशा की नई किरण का उदय होना बताया।
बजट आनें पर धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में आईआईए ने कहा कि
मोदी सरकार के द्वारा बजट में उद्योगों की उन्नति के लिए बनाए गए दो लाख करोड़ रुपए के विशेष बजट के माध्यम से कोरोना काल में आहत हुए उद्योगों में आशा की नई किरण का उदय हुआ है।
आईआईए के पूर्व मंडलीय चेयरमेन धीरज चुंग सोनू ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा पेश किया गया बजट देश के प्रत्येक नागरिक को किसी ना किसी रूप में हित पहुंचाने की दृष्टि से बनाया गया है।
एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता व सचिव शान्तनु सिंघल ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट को अस्पताल, किसान, उद्योग, नई विशाल सड़कें आदि लगभग प्रत्येक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की दृष्टि से बनाया गया है।
उघमी अशोक छारिया व प्रंशात मित्तल ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा उद्योगों के लिए दो लाख करोड़ के विशेष बजट के माध्यम से भारत में उद्योगों को बढ़ावा दिया गया है।
इस मौकें पर उघमी प्रमोद गोयल,नीरज गुप्ता, पवन शर्मा, कपिल अरोड़ा,अतुल गोयल,सरदार सरजीत सिंह,संजय गुप्ता, तरुण बाटला आदि उपस्थित थे।
7 Comments