मैटल फैक्टरी में पड़ी डकैती का खुलासा,पूर्व कर्मचारी व कबाड़ी सहित नौ बदमाश गिरफ्तार,माल बरामद ,
मैटल फैक्टरी में पड़ी डकैती का खुलासा,पूर्व कर्मचारी व कबाड़ी सहित नौ बदमाश गिरफ्तार,माल बरामद ,
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक दिन पूर्व मैटल फैक्टरी में पड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए नौ डकैतों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में श्याम मैटल फैक्टरी में एक दिन पूर्व चौकीदार को बंधक बनाकर मारपीट कर 20 लाख रुपए का मैंटल लूटकर बदमाश फरार हो गए थे।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए नौ बदमाशों अमरोहा निवासी मनीष , मुरादाबाद निवासी छुट्टन ,
हापुड़ के दादरी निवासी मनोज त्यागी , हापुड़ के जसरूप नगर निवासी लोकेश ,.अमित,अभिषेक, हिमांशु ,प्रभाकर, हिमांशु पुत्र जगवीर को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपए का मैंटल , कैमरे की एक डीबीआर, मोबाइल फोन, 28 हजार रुपये नकदी,घटना में प्रयुक्त 02 ई-रिक्शा बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में पूर्व कर्मचारी प्रभाकर ने अपने दोस्तों अमित व अभिषेक व अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती डाली थी और लूट का माल कबाड़ी मनोज त्यागी को बेच दिया था।