मेरे पति को निर्दोष जेल भेजा,निष्पक्ष जांच हो:पीड़ित पत्नी


हापुड़-
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के जरोठी रोड स्थित ए टू जेड कॉलोनी निवासी
शिक्षिका संजीत रानी ने गांव लालपुर निवासी युवक को गोली मारने के मामले
में पुलिस पर बिना जांच किये उसके पति परमीत सिंह को जेल भेजने का आरोप
लगाया है। जबकि संजीत का कहना है कि उसके पति निर्दोष हैं और उसके पास
इसके साक्ष्य भी मौजूद हैं।
        पत्रकारों को पीडि़त पत्नी संजीत रानी बछलौता प्राथमिक विद्यालय
में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को गांव लालपुर में
दीपांशु पुत्र राजेंद्र को किसी ने गोली मार दी थी। जिससे वह घायल हो गया
था। दीपांशु के पिता राजेंद्र ने मामले में उसके पति परमीत सिंह के खिलाफ
रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिक्षिका का कहना है कि उसके पति हापुड़ में ही
रहकर गांव में कृषि की भूमि की देखभाल करते हैं और गांव में आना जाना भी
नहीं है।
एफआईआर में घटना का जो समय दर्शाया गया है उस समय उनके पति घर से नवीन
मंडी स्थित नाई की दुकान पर पहुंचे थे और एक घंटे से अधिक समय तक वहीं
थे। उन्होंने दावा किया है कि इसकी सीसीटीवी वीडियो भी उनके पास है।
दुकान पर ही उन्होंने उक्त समय पर 100 रुपये की ऑनलाइन पेयमेंट भी की थी।
एचपी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों में वह रास्ते में नजर आ रहे हैं।
             महिला ने बताया कि इस संबंध में एसपी से भी शिकायत की जा
चुकी है लेकिन, उनकी ओर से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। उन्होंने
जल्द से जल्द मामले की जांच कराने की मांग की है।

Exit mobile version