मेरिनो इंडस्ट्रीज में किया गया फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल का आयोजन
हापुड़।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के
निर्देशन में अग्निशमन केन्द्र हापुड़ द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के अन्तग र्त हापुड़ के
मेरिनो इंडस्ट्रीज दिल्ली रोड, हापुड में फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल का आयोजन किया गया।
दोपहर 11.30 मिनट पर फेक्टरी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होने पर
अग्निशमन केन्द्र हापुड़ से तत्काल फायर सर्विस यूनिट प्रभारी अग्नि शमन केंद्र श्री नरेश कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुँची।
घटना स्थल पर जाकर देखा तो पता चला कि
मेथेनॉल के टैंक में आग लगी है और दो लोग घायल अवस्था में आग के पास घिरे हैं अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल अग्निशमन कार्य करते हुए दोनों फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया एवं एम्बुलेंस द्वारा उपचार हेतु भेजा गया। सम्पूर्ण घटना को अग्निशमन विभाग एवं फेक्ट्री स्टॉफ की सहायता से सफलता पूर्वक प्रदर्शित किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा द्वारा सभी लोगों को अग्नि सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपाय बताये एवं मोबाईल को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल न करने, लोड के अनुसार ही विद्युत
वायरिंग कराने, गैस सिलैण्डर को सावधानी पूर्वक प्रयोग करने, माचिस लाईटर आदि को छोटे बच्चो की पहुँच से दूर रखने जैसे दैनिक जीवन में अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
3 Comments