हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ के तत्वावधान में एक वैक्शीनेशन कैंप आयोजित हुआ,जिसमें दवा व्यापारियों व उनके परिजनों ने वैक्शीन लगवाई।
गुरुवार को जवाहरगंज के मेडिकल मार्केट में आयोजन वैक्शीनेशन कैंप में 73 डोज़ वैक्सीन दवा व्यापारीयो व उनके परिजनों व कर्मचारियों को लगाई गई।
इस मौकें पर हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर , डा० रमेश चन्द् अरोड़ा अमित बैसला, योगेश शर्मा, राकेश गुप्ता, ब्रजभूषण अग्रवाल संजीव शर्मा,नितिन चुग, योगेश त्यागी, दीपक पाराशर दिवेश गोयल सीएल शर्मा, रामफल शर्मा ,सतीश सैनी, मुकेश कोरी ,संजय डागर ,परवेज़ अली, अंकुश गर्ग, सतीश शर्मा ,अजेन्दर त्यागी ,अजय शर्मा, दिनेश शर्मा अमित शर्मा आदि उपस्थित थे।