मुनीम लूटकांड़ के खुलासें पर व्यापारियों ने जताई प्रसन्नता, एसपी,एएसपी सहित पुलिस अधिकारियों को दिया धन्यवाद, जल्द करेंगे सम्मानित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पुलिस द्वारा तेल व्यापारी के मुनीम कांड़ का खुलासा होनें पर व्यापारियों ने एसपी,एएसपी सहित पुलिस अधिकारियों का आभार जताते हुए सम्मानित करनें की घोषणा की।
संयुक्त हापुड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने बताया कि एसपी दीपक भूकर,एएसपी सर्वेश मिश्रा . सी.ओ हापुड़, एस०एच०ओ० बाबूगढ़, एस०ओ०जी० इन्चार्ज एवंउनकी पूरी टीम को तेल व्यापारी से 02.12.2021 को हुई दिन दहाड़े लूट का पर्दाफाश करने व शत-प्रतिशत रिकवरी करने के लिये संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मन्डल, हापुड़ की और से हार्दिक धन्यवादकरता है।
इस लूट कान्ड में हापुड़, गढ़, जनपद हापुड़ के सभी व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारिक एसोसियेशनों का भी एकजुटता दिखाये व कदम से कदम मिलाकर चलने के लिये बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हैं।
उन्होंने बताया कि संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मन्डल, हापुड़ एवं हापुड़ वनस्पति एवं ऑयल ट्रेडर्स एसोसियेशन शीघ्र ही हापुड़ पुलिस प्रशासन का अभिनन्दन समारोह आयोजित करने की भी घोषणा करता है।
इस मौकें पर अध्यक्ष ललित छावनी वालें, अरविन्द शर्मा सर्राफ टुक्की राम गर्ग , राजीव गर्ग (दत्तिवाने वाले), संजय अग्रवाल मनीष गर्ग (नीट),
सोनू बसल,अमन गुप्ता, मनीष कंसल (मक्खन) ,अतुल अग्रवाल (दादरी वाले) आदि मौजूद थे।
10 Comments