News
मुदित इन्डस्ट्रीज के बाहर गाय नालें में गिरी,रेस्क्यू कर बचाया
हापुड़। दिल्ली रोड़ स्थित मुदित इन्डस्ट्रीज के बाहर गाय नालें में गिर गई। रेस्क्यू कर गाय को बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह
एक गाय मुदित इन्डस्ट्रीज के पास नालें में गिरी हुई थी।
श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष व
हापुड स्माल स्केल इन्डस्ट्रीज एशोसियेशन चेयरमेन पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल (चौबे जी) ने बताया कि एक गाय जो लम्बी ग्रस्त है वह आपकी फैक्ट्री मुदित इन्डस्ट्रीज के बाहर नाले में पडी है। उन्होंने तुरन्त वहां पहुंचकर क्रेन मंगवाकर रेस्कयू कर गाय की जान बचाई।
8 Comments