मुख्य चौराहें पर ट्रांसफॉर्मर लगानें को लेकर लोगों ने किया जमकर हंगामा,मशीन के आगे लेटकर किया विरोध
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में मुख्य चौराहें पर लगाए जा रहे ट्रांसफॉर्मर को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया और विरोध में मशीन के आगे लेटकर काम रोक दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड़ की आवास विकास कालोनी में रविवार को बिजली विभाग द्वारा मुख्य चौराहें पर ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही कालोनी निवासी एकत्र हो गए और ट्रांसफॉर्मर लगानें का विरोध करते हुए जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
मौहल्लेंवासियों ने बताया कि चौराहे पर ट्रांसफार्मर लगने से आवागमन में दिक्कत होगी और जाम की स्थिति रहेगी। इसे किसी भी हाल में लगने नहीं दिया जाएगा।
इस दौरान एक युवक हाइड्रोलिक मशीन के आगे लेट गया और काम रूकवा दिया। लोगों का कहना था कि
ट्रांसफार्मर दूसरे स्थान पर लगना था, लेकिन निगम की टीम इसे गलत स्थान पर मुख्य चौराहा पर लगा रहे हैं। किसी भी हाल में इसे लगने नहीं दिया जाएगा। फिलहाल कार्य रुकवा दिया गया है।
इस मौकें पर पवन शर्मा, हरेंद्र त्यागी, बॉबी पाठक, दिनेश ठाकुर, रोहित तिवारी, राकेश त्यागी आदि मौजूद थे।