fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

SBI का बड़ा धमाका ब्याज दर बढ़ाया, अब 8.75 percent तक मिलेगा ग्राहकों को, नया स्लैब लागू

SBI का बड़ा धमाका ब्याज दर बढ़ाया, अब 8.75 percent तक मिलेगा ग्राहकों को, नया स्लैब लागू

बैंक ग्राहकों के लिए खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार State Bank of India (SBI) ने marginal cost of funds-based lending rate (MCLR) पर 5 bps की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

SBI का बड़ा धमाका ब्याज दर बढ़ाया, अब 8.75 percent तक मिलेगा ग्राहकों को, नया स्लैब लागू

बैंक ने दी जानकारी

बैंक ग्राहकों के लिए खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार State Bank of India (SBI) ने marginal cost of funds-based lending rate (MCLR) पर 5 bps की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Bank की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक MCLR रेट्स 8 percent और 8.75 percent के बीच रखा जायेगा। नया रेट 15 जुलाई 2023 से लागू हो जाएगा।

RBI के द्वारा रेपो रेट की वजह से किया गया है बदलाव

हाल ही में Reserve Bank of India’s (RBI) ने इस बात का फैसला लिया है कि रेपो रेट 6.50 percent रहेगा। इसी फैसले के बाद एसबीआई ने भी फैसला लिया है कि (MCLR) पर 5 bps की बढ़ोतरी की जाएगी।

क्या है MCLR?

MCLR वह न्यूनतम दर है जिसपर बैंक ग्राहकों को लोन देता है। बैंकों के द्वारा समय-समय पर fixed deposit के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाती है। आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद बैंक के द्वारा भी फिक्स डिपाजिट की प्रार्थना बदलाव किया जाता है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए बैंकों की तरफ से स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा भी प्रदान की जाती है। ग्राहकों के लिए फिक्स डिपाजिट इसलिए भी बेहतर ऑप्शन है क्योंकि इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं होता है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page