मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत के बाद खाघ सुरक्षा टीम ने भरे नमूने
हापुड़। बाबूगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद
कुचेसर रोड चौपला में डेयरी से खरीदे गए एक्सपायर तिथि का दूध पीने से आठ साल का बच्चा बीमार पड़ गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने तीन नमूने लिए हैं। वहीं, गांव अठसैनी में बिरयानी में भैंस का मांस मिलाने के शक पर कार्रवाई की गई है। फ्रीज में रखे 50 किलो मांस को गड्ढे में दबवा दिया गया। दुकानदार को नोटिस भी जारी किया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोवेंद्र सिंह ने बताया कि बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला पर पाल डेयरी है। यहीं पर ही एक रेस्तरां भी है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि तीन दिन पहले उसके बच्चे ने इसी डेयरी से दूध खरीदा था। जहां उसे एक्सपायर तिथि का दूसरी कंपनी का दूध दिया गया। पैकेट पर एक्सपायर की तिथि दो अक्तूबर अंकित थी। जिसे पीकर उसके बच्चे की तबीयत
बिगड़ गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने पाटिया मंडी में गोयल किराना स्टोर से समा के चावल, पारस घी का एक-एक नमूना, ग्रोवर प्रोविजन स्टोर से मूंगफली दाना, साबूदाना का एक-एक
नमूना, चंडी रोड पर सक्सेना किराना स्टोर से समा चावल, सेंधा नमक का एक-एक
नमूना, सिखेड़ा में गर्ग किराना स्टोर से किशमिश, खड़ी हल्दी का एक-एक नमूना लिया है। वहीं दूध, गुलाब जामुन और बेसन का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा है। सलारपुर में बेसन और खुले कुटू के आटे का एक-एक नमूना लिया है।