News
मीटिंग कर रहे नौ लोग लॉकडाउन के उल्लंघन मे ं गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/सोनू त्यागी)।
धौलाना पुलिस ने लाकडाऊन का उल्लंघन कर एक मकान में मीटिंग कर रहे नौ लोगों को गिरफार कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाना धौलाना क्षेत्र में ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर ग्राम शेखपुर खिचरा एक मकान में एकत्रित होकर मीटिंग कर रहे नौ अभियुक्तों आविद पुत्र नियाज मोहम्मद, चांद ,आमिर पुत्र आविद , सलीम पुत्र नजमू , जाहिद अली पुत्र नवाव, फरमान पुत्र मजीद, शाहिद पुत्र आसक , नाजिम पुत्र जाहिद , कदीर पुत्र खलील निवासी ग्राम खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया है।
9 Comments