fbpx
HapurNews

मिष्ठान व्यापारियों का नहीं होनें देगें उत्पीड़न-अमन गुप्ता, मंत्री से करेंगे शिकायत

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की एक बैठक हापुड फुड( हलवाई) एसोसिएशन की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता विज्ञेन्दृ पसांरी ने की संचालन अमन गुप्ता महामंत्री ने किया। बैठक मे फुड एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं पर विचार हुआ ।

जगदीश सुरी ने कहा कि मिस्ठान व्यापारियों को शनिवार को बन्दी पर कहा कि शनिवार बन्द के कारण हमारा बहुत नुक़सान हो रहा है, हलवाई की दुकान शनिवार व रविवार को रवोलने का आदेश होना चाहिए।

अशोक भगत ने कहा हमरी दुकान नौ बजे तक रवोलने का आदेश होना चाहिए, क्योंकि गर्मी के चलते दिन में ग्राहक कम आते हैं।

रवादय आपूति अधिकारी के उत्पीड़न पर चर्चा हुई रवादय आपूति अधिकारी हमरा उत्पीड़न करते है ये उत्पीड़न रूकना चाहिए।

विज्ञेन्द पसांरी ने कहा आगे किसी भी व्यापारियों का उत्पीड़न नही होने देगे किसी भी दुकान पर अगर कोई अधिकारी नाजाज उत्पीड़न करता है हम जम कर उसका बिरोध करगे
अमन गुप्ता महामंत्री ने कहा करौना के चलते हमारे व्यापार रवत्म हो चुके है लेकिन अधिकारियों का उत्पीड़न जारी जो बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा अगर कोई अधिकारी उत्पीड़न करता है हम जमकर बिरोध करगे
बिजय अग्रवाल रविनदृ ने कहा बजार नो बजे तक रवुले व फुड एसोसिएशन की दुकान शनिवार व रविवार को रवुले इसको लेकर मंगलवार को ज़िलाधिकारी मोहदय से मिलेगे
विज्ञेन्दृ लोहे वाले ने कहा एकता मे ही शक्ति हैं व्यापारी सगठीत रहेगे तो कोई भी अधिकारी उत्पीड़न नही करगे
अशोक बब्ली महामंत्री ने कहा कि व्यापारी कोई ग़लत कायँ नही करता फिर भी उत्पीड़न होता है जो बर्दाश्त नही होगा इसके लिऐ हम शीधृ रवादय आपूति मन्त्री से मिलेगे ।
भारत शीशे वाले कहा संगठन में शक्ति है व्यापारी अपने हक की लडाई लडेगा ।

बैठक मे साजन गुप्ता रोहित अग्रवाल पुरूसोतम अग्रवाल सुनिल जैन जगदीश सुरी संजीव गगँ अशोक भगत जी संदीप गोयल गोपाल जिंदल सुशील सैन भारत शीशे वाले विज्ञेन्द पसांरी विजय रविनदृ विज्ञेन्दृ लोहे वाले अशोक बब्ली अमन गुप्ता आदि

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

मिष्ठान व्यापारियों का नहीं होनें देगें उत्पीड़न-अमन गुप्ता, मंत्री से करेंगे शिकायत

Show More

2 Comments

  1. Pingback: 늑대닷컴
  2. Pingback: MDMA Crystal

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page