fbpx
ATMS College of Education
EducationHapurNewsUttar Pradesh

मिड-डे मील में गड़बड़ी की शिकायत करना सहायक अध्यापिका को पड़ा भारी

हापुड़। मिड-डे मील के राशन में गड़बड़ी की शिकायत करने पर स्कूल की इंचार्ज और सहायक अध्यापिका ने मिलकर शिकायतकर्ता सहायक अध्यापिका की पिटाई कर दी। पीडि़ता को जबरन कार में बिठाकर उसे प्रताडि़त किया गया और अभद्रता की गई। पीडि़ता ने न्यायालय के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बुलंदशहर रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि वह नगर स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। स्कूल इंचार्ज काफी समय से मीड-डे मिल के राशन में गड़बड़ी करती आ रही है। इसके संबंध में उसने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को चार मार्च 2022 को शिकायती पत्र दिया था।

दस मार्च 2022 को विद्यालय इंचार्ज ने एक अन्य सहायक अध्यापिका के साथ मिलकर उससे शिकायत वापस न लेने पर एससी एसटी एक्ट के मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी और बेरहमी से पीटा।

इसके बाद विद्यालय इंचार्ज और सहायक अध्यापिका के पति छह अन्य लोगों के साथ विद्यालय में घुस आए और जबरन उसे कार में बैठा लिया और दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या का भी प्रयास किया। कार में उसके साथ अभद्रता भी की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि दो अध्यापिकाओं समेत पांच नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page