मासूम बच्चीं के के साथ आश्रम प्रबंधक ने किया रेप, गिरफ्तार

मासूम बच्चीं के के साथ आश्रम प्रबंधक ने किया रेप, गिरफ्तार
हापुड़ । थाना गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में आश्रम में अपनी मां के साथ रह रही एक चार वर्षीय बच्ची के साथ आश्रम प्रबंधक ने चाकलेट के बहाने रेप किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ब्रजघाट स्थित एक आश्रम में अपनी बेटी के साथ एक महिला रह रही थी। 8 मार्च की शाम को घर के बाहर खेल रही थी। जब मां बच्ची को लेने बाहर आई तो वह नहीं मिली। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि आश्रम प्रबंधक सागर सिंह टॉफी दिलाने के बहाने बच्ची को अपने साथ ले गया है।
मां जब युवक के कमरे पर पहुंची तो बच्ची बदहवास हालत में मिली। बच्ची ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। आरोपी ने मां को धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो उन्हें आश्रम से निकलवा देगा और पूरे परिवार को जान से मार देगा।
पीड़िता की मां दवा लेने के बहाने घर से निकली और कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।