हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मेरठ से खुर्जा जा रही एक मालगाड़ी के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आनें से फाटक पर जाम लग गया। जिससे राहगीर घंटों तक परेशान रहे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर एक मालगाड़ी मेरठ से खुर्जा जा रही थी।जैसे ही मालगाड़ी स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित रेलवें फाटक पर पहुंची, तभी मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण फाटक पर ट्रेन लग गई।
फाटक के बीचों बीच मालगाड़ी रूकनें से वहां से आनें जानें वालें राहगीर व वाहन रूक गए। घंटों बाद मालगाड़ी का इंजन ठीक होनें पर उसे आगें की तरफ रवाना किया गया ।