मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ संघर्ष,पांच घायल
हापुड़। – बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मतनौरा में रविवार को दो पक्षों में मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। जिसे मेरठ के लिए रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव मतनौरा आकाश और उसके पिता टीटू खेत पर फसल की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान उनका दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया। दोपहर को दूसरे पक्ष के कुछ लोग लाठी डंडों से लैस होकर वहां पहुंच गए और टीटू तथा उसके पुत्र आकाश पर हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर टीटू पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे तो आरोपी पक्ष के द्वारा उन पर भी हमला कर दिया गया। हमले में एक पक्ष के गौरव पुत्र बबली, आकाश पुत्र टीटू, टीटू, रिंकू पुत्र जयगोपाल व जन्म सिंह पुत्र जयगोपाल घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में टीटू की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे स्थानीय चिकित्सकों द्वारा मेरठ के लिए रेफर किया गया है। वही दूसरे पक्ष के दो लोग सतीश और रोहित घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों पक्षों से थाने में पूछताछ कर रही है। जिसके बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
6 Comments