मामी ने बताया दूल्हे से प्रेम संबंध, हंगामे के बाद आपसी सहमति से टूटा रिश्ता
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी बुलंदशहर के एक गांव निवासी युवक के साथ तय हुई थी। शनिवार को सगाई जानी थी जबकि सात फरवरी को गांव में बारात आती। लेकिन इससे पहले ही एक महिला युवती पक्ष के घर पहुंच गई और अपने और युवक के संबंध होने का खुलासा किया। मामला चौकी पहुंचा तो दोनों पक्षों में आपसी सहमति से रिश्ता टूट गया।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का रिश्ता बुलंदशहर जिले के एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। शनिवार को युवती के परिजन युवक के यहां सगाई लेकर जाते, लेकिन इससे पहले ही मामला उलट गया। बृहस्पतिवार शाम एक महिला युवती के परिजनों के घर पहुंची और बताया कि युवक की उसके साथ शादी हो चुकी है और वह इस शादी को नहीं होने देगी। महिला की बात सुनकर युवती के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
इसके बाद मामला चौकी पहुंच गया। युवती के साथ युवक के परिजन भी चौकी पर पहुंच गए। महिला ने यहां जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पता चला कि महिला युवक के रिश्ते की मामी है और उसके साथ ही रहना चाहती है। घंटों हंगामे के बाद दोनों पक्षों में रिश्ता टूटने पर सहमति बन गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति हो गई है। किसी पक्ष की ओर से इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
4 Comments