मां चंडी की पालकी का भक्तों ने किया स्वागत,चंडी मैया की पालकी को देखने उमड़े श्रद्धालु
हापुड़। सोमवार को चंडी मैया की पालकी शहर में धूम से निकली। प्रेमपुरा, अतरपुरा शिवपुरी होते हुए मैया की पालकी नई शिवपुरी स्थित हरमिलाप मंदिर पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मैया की पालकी का जोरदार स्वागत किया। भक्तगणों ने फूल माला, चुनरी, मिष्ठान चढ़ाकर मैया की पूजा अर्चना की। अपने बीच में मैया की.।
पालकी को पाकर भक्तों में असीम उत्साह देखने को मिला। मैया की चरण पादुकाओं को भी हाथ जोड़कर भक्तों ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान मैया के भजन और जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मैया की पालकी को अपने बीच पाकर श्रद्धालु भक्ति से सराबोर हो गए।
मैया की पालकी का स्वागत करने वालों में दिनेश शर्मा, महेश शर्मा, अपूर्व शर्मा, संयम गुप्ता, सवी जैन, दीपक गुप्ता, अमित सैनी,अंकित शर्मा, प्रियंका शर्मा, सरिता शर्मा, विधान, रश्मि शर्मा, मनोज अग्रवाल, अनुराग, पराग, सोनू, विशाल, अनुज, गौरव समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।