मांगों को लेकर साल के आखिरी दिन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने दिया बीएसए ऑफिस में धरना प्रदर्शन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में सरकारी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर साल साल के आखिरी दिन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने बीएसए ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव व जिला महामंत्री सतेंद्र शिशोदिया ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जी को ज्ञापन दिया। जिसमें अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में शिक्षक,नवीन नियुक्ति शिक्षक ,रुके हुए वेतन आदि का अवशेष भुगतान लंबित है। मार्च 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की पत्रावली अभी प्रारंभ नहीं हुई है। जनपद हापुड़ के शिक्षकों के GPF जनपद ग़ाज़ियाबाद से स्थानांतरण की फ़ाइल बहुत लंबे समय से लंबित है। लेखा कार्यालय से कोई भी कार्य समय से पूरा नहीं होता। शिक्षकों से कार्यालय के कर्मचारियों का व्यवहार उचित नहीं रहता है।इन्ही सभी लंबित मांगों के लिए आज कार्यक्रम के अनुसार आज आंशिक धरने की शुरुआत की। आज के धरने में केवल जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री व जिला कोषाध्यक्ष रहे। कल 1.1.2022 को जनपद व ब्लॉक कार्यकारिणी के समस्त सदस्य शामिल रहेंगे। अगर माँग पूरी नहीं होती हैं तो दिनाँक 5.1.2022 से जनपद के अधिक संख्या में शिक्षकों के साथ माँग पूरी होने तक धरना दिया जाएगा।
8 Comments