थानें से लौट रहे दंपत्ति में रास्तें में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर रविवार को महिला थानें में काउंसलिंग को आए पति पत्नी में जमकर मारपीट हुई । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के चमरी निवासी मोनू की बहन रूबी की शादी हाफिजपुर के
ग्राम उबारपुर निवासी अनिल से हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
रविवार को रूबी अपने भाई मोनू व भाभी के साथ डायट परिसर स्थित महिला थानें में काउंसलिंग के लिए आए थे।भाभी सीमा ने थानें में दी तहरीर में कहा कि मिडिएशन सेंटर से वापस लौटते समय एसडीएम कोर्ट के पास रास्ते में अनिल ने उसके व अपनी पत्नी के साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। किसी तरह वह बच सकी और आरोपी पति मौके पर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।