महिला जनाना अस्पताल में वाटर कूलर व टॉयले ट की व्यवस्था की डीएम व चेयरमेन से की मांग
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी के बीच हापुड़ के कोठीगेट स्थित महिला जनाना अस्पताल में वाटर कूलर व टॉयलेट की व्यवस्था ना होनें से महिलाओं ,बच्चों व वैक्शीनेशन लगवानें आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समाजसेवी रविन्द्र त्यागी,अनुभव गर्ग ने जिलाधिकारी अनुज सिंह व पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत से शिकायत करते हुए कहा कि कोठी गेट मार्ग पर सरकारी अस्पताल में छोटे-छोटे बच्चों के पैदाइश वाली वैक्सीन लगाई जाती है और और महिलाओं का भी आवागमन काफी रहता है। उस अस्पताल में ना तो वाटर कूलर की कोई व्यवस्था है ना ही कोई जेंट्स और लेडीज टॉयलेट की व्यवस्था है। और पिछले 5 दिनों से वहां पर सोलर लाइटें भी बंद पड़ी है।
रविन्द्र व अनुभव ने मांग करते हुए कहा कि कोठी गेट वाले अस्पताल में वाटर कूलर लेडीज टॉयलेट जेंट्स टॉयलेट की व्यवस्था करवाएं,ताकि जनता को परेशान ना होना पड़े।
3 Comments