News
महिला की गला रेतकर हत्या के बाद
महिला की गला रेतकर हत्या के बाद
पुत्र व पुत्रवधू हुए फरार,तलाश जारी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ढ़ाबों पर मजदूरी करनें वाली एक महिला की घर में घुसकर गला रेंतकर निमर्म हत्या कर कर दी। घटना के बाद से बहू बेटे फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना गढ़ के मोहल्ला रिफ्यूजी कॉलोनी में रहनें वाली सुलोचना (55) अपने पुत्र व बहू के साथ रहती थी तथा एक ढ़ाबें पर मजदूरी करती थी। गुरुवार दोपहर घर के कमरें में महिला का शव बरामद हुआ। महिला की गला रेंतकर हत्या कर बदमाश फरार हो गए। घटना से
मोहल्ले में सनसनी फैल गई। एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि महिला के गलें पर निशान हैं। उनके पुत्र व पुत्रवधू मौकें से फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
9 Comments