News
महिला का मोबाइल छीनकर भाग रहे बाईकसवार बद माशों को युवकों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
हापुड़(अमित मुन्ना/ममता)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में बुद्धवार सरेआम बाईकसवार बदमाशों ने एक महिला का मोबाइल छीनकर नगर पालिका में एंट्री कर दी। युवकों ने पीछा कर बदमाशों की धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी ममता सिंह अपने किसी कार्य से दिल्ली रोड़ पर जा रही थी,तभी पुलिसचौकी के निकट बाईकसवार दो बदमाश आएं और झपट्टा मारकर महिला का मोबाइल छीनकर भागनें लगें। महिला के चिल्लानें पर वहां से गुजर रहे बाईकसवारों ने बदमाशों का पीछा किया और पुरानी कलेक्ट्रेट में पकड़ लिया। युवकों ने बदमाशों की धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया।
7 Comments