महिला अधिवक्ता ने लगाया दूसरे अधिवक्ता पर अश्लील फोटो बनाकर संबंध बनाने व रुपये की मांग करने का आरोप
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में
एक महिला अधिवक्ता ने दूसरे अधिवक्ता पर फर्जी अश्लील फोटो बनाकर संबंध बनाने व रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव भोवापुर की महिला अधिवक्ता ने बताया कि आरोपित स्वयं भी पेशे से अधिवक्ता है। जिसे वह काफी समय से जानती थी। 10 दिसंबर 2023 को गाजियाबाद के युवक से विवाह हुआ था। अधिवक्ता अश्लील फोटो लगाकर संबंध बनाने व रुपए की मांग करने लगा । संबंध नहीं बनाने पर पति को फोटो दिखाने की धमकी देता है। अकेला नहीं मिलने पर पति व भाई को जान से मारने की धमकी देता है।
कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।