महिलाओं के जेवर और नकदी लेकर थ्री व्हीलर चालक फरार
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में
किठौर से स्याना जा रही एक महिला और उसकी बहन के जेवर, नकदी लेकर थ्री व्हीलर चालक लापता हो गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला बुलंदशहर के गांव चिंगरावठी में रहने वाली सरिता ने बताया कि 17मार्च की शाम को वह अपने मायके किला परीक्षितगढ़ से अपनी बहन सविता के साथ ससुराल जा रही थी। जिला मेरठ के किठोर पहुंचकर बस ना मिलने के कारण दोनों थ्री व्हीलर में बैठ गई। जिसमें पहले से ही दो महिलाएं बैठी थी और चालक का साथी बैठा था। नानपुर पुलिस चौकी से कुछ दूर गढ़मुक्तेश्वर की तरफ पहुंचने पर थ्री व्हीलर चालक ने थ्री व्हीलर को रोकते हुए थ्री व्हीलर को खराब होने की बात कहीं और उनको उतार दिया। उनके उतरे ही आरोपित अनय सवारियों लेकर फरार हो गया। इस दौरान उनका बैग उसमें रख गया। पीड़िता ने बताया कि बैग के अंदर सोने की चैन, अंगूठी, कंठी, कुंडल और 12 हजार रुपये नकदी रखी थी। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
3 Comments