महिलाओं की बच्चेदानी निकलने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग ने सूरीज अस्पताल किया सील
महिलाओं की बच्चेदानी निकलने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग ने
सूरीज अस्पताल किया सील
हापुड़। स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली और गाजियाबाद की दो महिलाओं की बच्चेदानी निकालनें के आरोप में हापुड़ के सूरीज अस्पताल को सील कर दिया है।
डिप्टी सीएमओ व नोडल डॉ. प्रवीण शर्मा व डॉ. वेदप्रकाश ने बताया कि दिल्ली निवासी अंजू व गाजियाबाद के भोजपुर निवासी सोनम ने बताया कि उनकी बच्चेदानी में गांठ थी, जिसका ऑपरेशन कराने के लिए चिकित्सक से संपर्क किया।दोनों महिलाओं को हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित सूरीज अस्पताल में ऑपरेशन कराने की सलाह दी। महिलाओं
ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें गुमराह किया गया और उनकी बच्चेदानी निकाल दी गई।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि दो महिलाओं की बच्चेदानी निकालने के आरोपी अस्पताल सील करा दिया गया है।