महाराणा महाराणा प्रताप जंयती पर आयोजित हुआ विशाल दंगल, शक्ति व लैविश पहलवान ने जीती कुश्ती
हापुड़
धौलाना ब्लॉक के गांव देवभूमि सपनावत में हुआ विशाल दंगल
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में हुआ विशाल दंगल दंगल में आए दूर दराज से पहलवान ने हिस्सा लिया पहलवानों में आखिरी कुश्ती 21000 रुपए की हुई विजेता शक्ति पहलवान बामेटा के रहने वाले कुश्ती जीती लैविश पहलवान बामेटा 3100 की कुश्ती जीती।
दंगल में ब्लॉक प्रमुख निशान सिसोदिया ने दंगल का फीता काटा पहलवानों का हाथ मिलाया निशान सिसोदिया ने युवा पीढ़ी को कहां हमारे देश के पहलवान इसी तरह नाम रोशन करते रहे रेफरी लोकेश पहलवान ने ईमानदारी से कुश्ती कराई पहलवानों में मोनू राणा अर्जुन अर्जुन बुलंदशहर दानिश पहलवान अंकित पहलवान
राहुल प्रधान सुरेंद्र सिसोदिया मनोज राणा शिवम राणा अमित राणा जंग बहादुर सुरेश शाह जी उपेंद्र राणा योगेश सिसोदिया कपिल मिस्त्री अमर प्रताप सिंह सिसोदिया उर्फ पिंटू जसवंत बाबा यह सभी मौजूद रहे