महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर निकाली रैली, आयोजित किया भंडारा
हापुड़ (बृजेश कुमार गहलोत)।
कुल गौरव महाराणा प्रताप को नमन करते हुए सिरों धन से महा रैली हर गांव में रैली का स्वागत किया गया फूल माला उसे जगह-जगह भंडारे होते हुए देवभूमि सपनावत महाराणा प्रताप की मूर्ति पर सभी व्यक्तियों ने महाराणा प्रताप मूर्ति पर फूल मालाभेंट देवभूमि सपनावत में ठंडा जल एवं प्रसाद का भंडारा हुआ ।
सपनावत होते हुए नारायणपुर से वाया नंदपुर धौलाना में भव्य स्वागत हुआ ककराना देहरा में जाकर रैली का समापन हुआ। जिसमेंब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया जिला अध्यक्ष उमेश राणा ललित राणा राम सिंह सोनू राणा उपेंद्र राणा विजेंदर सिंह राहुल सिसोदिया प्रधान प्रवीण सिसोदिया योगेश सिसोदिया राहुल सिसोदिया पंकज राणा राहुल नंबरदार डॉक्टर के पी सिंह शैलेंद्र राणावतअमित सिसोदियावे अन्य काफी व्यक्तियों का सहयोग रहा
7 Comments