महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद के विरुद्ध शिक्षकों ने खोला मोर्चा, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा, धरनें की चेतावनी
हापुड़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद हापुड़ द्वारा प्रदेश के आह्वान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के खिलाफ22सूत्रीय शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महानिदेशक को शिक्षकों की समस्या को कई बार अवगत करा दिया गया परंतु किसी भी समस्या का समाधान अभी तक किया नहीं गया है जिस कारण प्रदेश संगठन ने अंतिम बार पत्र भेजकर जल्द समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है जिसमें आज संगठन द्वारा प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है 21जून को शांति मार्च तथा 22 जून को एक दिवसीय सांकेतिक धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दिया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, शिक्षकों के स्थानांतरण शिक्षकों को उपार्जित अवकाश ,शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि जैसी समस्याओं से शिक्षक /शिक्षिकाएं परेशान है महानिदेशक द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का न तो समाधान नहीं किया जा रहा है। और न ही आश्वासन दिया जा रहा है आज ज्ञापन देने वालों में श्री मोहर सिंह आदर्श गोयल, संजय सक्सेना ,सोनू सिंह, रवि भूषण ,विवेक जैन, अजय गौतम ,राजकुमार शर्मा ,मनवीर सिंह, कैलाश जी आदि शिक्षक उपस्थित थे।
5 Comments