fbpx
News

डॉ एपीजे अब्दुल सोसाइटी की बोर्ड बैठक में भूजल, वृक्षारोपण , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित चार प्रस्ताव हुए पारित

हापुड़।
आज डा ए पी जे अब्दुल कलाम सोशल वैलफेयर सोसाइटी की छमाही बोर्ड बैठक सोसाइटी के कार्यालय सिकंदर गेट पर सम्पन्न हुई, जिसमें महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बढ़ती सड़क दुर्घटना , वृक्षारोपण व गिरते भू-जल पर चिंता व्यक्त करते हुए गहन विचार विमर्श करते हुए 4 प्रस्ताव पास किए।

बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के चेयरमैन मो0 दानिश कुरेशी व संचालन प्रबंधक आसिफ मेवाती ने किया।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश व प्रमुख सचिव परिवहन एल वैकेंटलेश्ववर लू व परिवहन आयुक्त सी बी सिह व प्रमुख सचिव भूगर्ग नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव व निदेशक वी के उपाध्याय व प्रमुख सचिव महिला कल्याण व वन पर्यावरण के दिशा निर्देशों व सोसाइटी के उप मुख्य संरक्षक एस के श्रीवास्तव , जिलाधिकारी हापुड प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह आईएएस मैडम के कुशल नेतृत्व में सोसाइटी निम्न कार्यों पर कार्य कर आम जनमानस को जागरूक करेगी।

बैठक में सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पास किए गए। प्रस्ताव सं 1 गिरते भूजल पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि सोसाइटी माह जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर जिनमें पानी की अति आवश्यकता रहती है। इन 4 माह में प्रत्येक माह सोसाइटी के पदाधिकारी 5 हजार रुपए लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए ताकि गिरते जल के स्तर को रोकने के साथ-साथ बचाया जा सके पर प्रचार प्रसार,बैनर पोस्टर व नुक्कड मीटिंग आदि शासन के आदेश पर चलाए जा रहे भूजल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करेगी*

प्रस्ताव संख्या 2 सोसाइटी के पदाधिकारी जुलाई माह में चलने वाले वन महोत्सव मैं 500 पौधे लगाकर उनका संरक्षण देखभाल करेंगी।

प्रस्ताव संख्या 3 बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सोसायटी के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया की शासन के आदेश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 17 जुलाई सै 31 जुलाई 2023 तक चलने वाले यातायात परिवहन विभाग के जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल कॉलेज के बच्चों व आमजन को सोसाइटी के पदाधिकारी सीटबेल्ट हेलमेट व सुरक्षित ड्राइविंग, गुड सैमैरिटन आदि के लिए जागरूक करेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमियां आ सके,

प्रस्ताव संख्या 4 सोसायटी द्वारा निर्णय लिया गया कि मिशन शक्ति,बाल सेवा योजना, ऑपरेशन मुक्ति के तहत सोसाइटी महिला सशक्तिकरण के लिए बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान, रैली, नुक्कड़ सभाऐ, प्रतियोगिता आदि अभियान चलाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूक करेगी

सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डा दिलशाद अली नै बताया कि आगे भविष्य में भी सोसाइटी जनहित के सामाजिक कार्य पूर्व की भांति करती रहेगी, शिक्षा,जल ही जीवन, बाल श्रम, नशा मुक्ति, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या आदि पर भी सोसाइटी के पदाधिकारी बड़े स्तर पर रूपरेखा बनाकर प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाते रहेगे।

*इस मौके पर सोसायटी के उप मुख्य संरक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी, कोषाध्यक्ष डॉ० दिलशाद अली, प्रबंधक आसिफ मेवाती, उप प्रबंधक वसी मोहम्मद, वाइस चेयरमैन डॉ० जमीर अहमद, कामरान खान, आरिफ त्यागी, अकरम अब्बासी, डा० नईम सैफी, बोर्ड सदस्य डा युनुस, राशिद अली, मो0 इरफान, इलियास अहमद, मौ० आमिर,नदीम अली, शाकिर अली एडवोकेट आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page