मताधिकार मजबूत लोकतंत्र का आधार है,10 फरवरी को मतदान में कोई पीछे न रहेः डी एम अनुज सिंह
हापुड़। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अनुज सिंह ने जनपद हापुड़ में अधिक से अधिक मतदान के लिये प्रयास तेज कर दिया है। उनकी कोशिश है कि कोई भी पात्र 10 फरवरी को मतदान से पीछे न रह जाये। वे चाहते हैं कि हर व्यक्ति चाहे बूढ़ा हो या जवान, पुरूष हो या महिला, दिव्यांग हो या अन्य सभी अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मताधिकार मजबूत लोकतंत्र का आधार है।
जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से बैनर पोस्टर स्टीकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम अपने वाहनों पत्राचार के माध्यम से लोगो को अधिक से अधिक मतदान के लिये जागरूक करने के लिये निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने भारत संचार निगम लिमिटेड हापुड़, लीड बैंक मैनेजर व समस्त बैंकों के माध्यम से मतदाताओे को जागरूक करने के लिये विभिन्नि गतिविधियों को करने के लिये निर्देशित किया गया है। मुख्य पोस्टमास्टर हापुड़, ए0आर0एम0 हापुड़, को भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिये निर्देशित किया गया है। ए0आर0एम0 हापुड़ परिवहन निगम की बसों और बस स्टैन्डों पर मतदाता जागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार करेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी हापुड़ को समस्त प्रेट्रोल पम्पों, गैस एजेन्सी एवं राशन डीलरों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने के लिये निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी की भावनाओं के अनुरूप जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में 10 फरवरी को मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कराना शुरू कर दिया। ग्राम पंचायतों में पँचायत सहायक व निगरानी समितियां लोगों को वी फार वैक्सीन, वी फार वोट के लिए जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा सभी सहायक विकास अधिकारी-पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, और ग्राम पंचायत सहायकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी की कोशिश है कि हर वोटर 10 फरवरी को मतदान करे और लोकतंत्र को मजबूत करे।
11 Comments