मतदान के बाद परिवार और समर्थकों के बीच रहे प्रत्याशी, सभी ने किए जीत के दावें
,हापुड़़।
विधनसभा चुनाव में मतदान के बाद हापुड़ सदर सीट से खड़े प्रत्याशियों ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ पूरा दिन बिताया और हार जीत का हिसाब किताब में लगे रह़े।
सपा व लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी और पूर्व विधायक गजराज सिंह ने बताया कि काफी दिनों से भागदौड़ के बाद आज परिवार के बीच बैठनें का मौका मिला हैं।
उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र ने प्यार दिया है। बड़ी मात्रा में वोट केवल हैंडपंप पर पड़ी हैं। 25 हजार वोटों से इस बार जीत सुनिश्चित होगी।
बसपा प्रत्याशी मनीष सिंह मोनू ने मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता ने भरपूर समर्थन दिया हैं। हालांकि इस बार मतदाता का रूख हर दल की तरफ रहा हैं। लेकिन जीत सुनिश्चित हैं।
भाजपा प्रत्याशी विजयपाल आढ़़ती ने कहा कि वे पुनः जीत हासिल करेगें। हर वगर्् ने भरपूर समर्थन दिया हैं। शहर से लेकर गांव तक कमल का बटन चला है।
5 Comments