मतदान का वास्तविक दिन बन्दी दिवस के रूप मे ं मनाया जायेगा-जिलाधिकारी
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि
दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों तथा कारखानों को मतदान में वास्तविक दिन के लिए त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में मतदान किया जाना है।
प्रवर्तन से इस शर्त के अध्यधीन रहते हुए लोकहित में यह छूट प्रदान की गयी है कि यदि मतदान का वास्तविक दिन उस जनपद / क्षेत्र में जिसमें कोई दुकान या वाणिज्यिक अधिष्ठान तथा कारखाना स्थित है, ऐसे वाणिज्यिक अधिष्ठानों / दुकानों एवं कारखानों द्वारा मनाया जाने वाला सामान्य साप्ताहिक छूटटी का दिन नहीं है तो मतदान का वास्तविक दिन बन्दी दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जनपद / क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में दिनांक 29.04.2021 को मतदान की तिथि घोषित हैं, जो कि सामान्य बन्दी दिवस नहीं हैं। अतः जनपद में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान तथा अनविरल प्रक्रिया के समस्त कारखानों में दिनांक 29.04.2021 को बन्दी दिवस के रूप में मनाया जायेगा तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का समुचित अवसर प्रदान किया जायेगा।
3 Comments