मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली जनजागरण रैली,मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें मतदान-एबीएसए गजेन्द्र सिंह
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तहसील व ब्लॉक हापुड़ के विभिन्न विद्यालय क्षेत्रों बस्तियों गोयना,चमरी और बसंतपुर आदि में शिक्षकों द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बड़े छात्रों के साथ स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरण रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में बच्चों के द्वारा आगामी निर्वाचन के संबंध में मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर बच्चों के हाथ में विभिन्न स्लोगन और नारे लिखी पत्रिकाएं तथा तैयार किए गए पोस्टर और चार्ट आदि हाथों में लिए थे बच्चे एक सुर में नारे बोलते हुए समुदाय आह्वान कर रहे थे कि निर्वाचन के दिन वे …सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारों के साथ रैली के समापन के बाद प्रधानाध्यापक ,सहायक अध्यापक तथा खंड शिक्षा अधिकारी ने भी बच्चों को तथा उपस्थित अभिभावकों को भी संबोधित किया।
4 Comments