मजदूरी के दस हजार रुपये मांगने पर महिला पर टूटा कहर
– महिला के साथ की गई छेड़छाड़ व मारपीट
–
हापुड़।
बाबूगए़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला को अपनी मजदूरी के रुपये मांगना भारी पड़ गया। आरोपी युवकों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें महिला घायल हो गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि एक गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। गांव के ही नदीम, कैंप, नसीम और नसीम के दोनों बेटों पर उसके मजदूरी के दस हजार रुपये उधार चल रहे हैं।
महिला का आरोप है कि जब उसने नामजद आरोपियों से अपनी मजदूरी के रुपयों की मांग की तो उन्होंने उसे घर के भीतर खींच लिया और उसके अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
———